Breaking News
water metro
water metro

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे वॉटर मेट्रो का उद्घाटन

 कोच्चि:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को भारत की पहली वॉटर मेट्रो (First Water Metro) देश को समर्पित करने वाले हैं. मोदी सरकार यातायात माध्यमों में खास ध्यान दे रही है. केरल का कोच्चि शहर बंदरगाह में स्थित है. यहां पर आवागमन और बिजनेस के लिए बड़ी-बड़ी नौकाओं का प्रयोग किया जाता है. अब यहां पर जल्द वाटर मेट्रो (Water Metro) दौड़ने वाली है. केरल सीएम पिनराई विजयन ने भी इसे ड्रीम प्रोजेक्ट करार दिया है.

सरोजनी नगर मार्केट में बांग्लादेशी घुसपैठीयों और रोहिंग्याओं व्यापार विस्थापित करने की बन रहा है योजना

किसी भी गांव, शहर, देश का विकास तभी संभव हो पाता है जब वहां की कनेक्टिविटी बेहतर हो.सभी शहरों में दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु की तर्ज पर मेट्रो नहीं चलाई जा सकती. इसलिए लाइट मेट्रो का कॉन्सेप्ट लाया गया. इसकी लागत भी कम होगी और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत ज्यादा खर्चीला नहीं होगा. दिल्ली की मजेंटा लाइन पर पहली बार ड्राइवरलेस मेट्रो का ट्रायल हुआ था. खुद पीएम मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाई थी. तभी उन्होंने कहा था कि जल्द ही नियो मेट्रो शुरू की जाएंगी. नियो मेट्रो आम मेट्रो से बिल्कुल अलग है. इसके पहिए रबर के होते हैं, जैसे बसों के होते हैं. ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी.सरकार लोगों की सुविधा, आराम और सुरक्षित सफर पर ज्यादा फोकस कर रही है. मेट्रो की इस प्रणाली में एकबार में तीन सौ यात्री सफर कर पाएंगे. इसका किराया भी कम होगा और ये पर्यावरण को भी किसी भी तरह नुकसान नहीं करेगी.