Breaking News
(sea plane):

आवगामन और आसान करने के लिए रूटों पर सी प्‍लेन चलाने की तैयारी

सुविधाजनक (sea plane) सफर के लिए सड़क, रेल से लेकर हवाई मार्ग पर नए नए कदम उठा रही मोदी सरकार साथ ही, तटीय और नदी किनारे (sea plane) बसे शहरों में आवगामन और आसान करने के लिए कई रूटों पर सी प्‍लेन चलाने की तैयारी है.

http://टीम-9 के साथ सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग

केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री के अनुसार उड़े देश का आम ना‍गरिक (उड़ान) योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि साधारण व्‍यक्ति भी हवाई सफर कर सके.

]http://48 घंटों के अंदर फैसला वापस ,अब रात में भी चलेंगी यूपी रोडवेज

25 वॉटर एपरोड्रोमों को जोड़ने वाले उड़ान के अंतर्गत बोली प्रक्रिया में 56 सीप्लेन मार्गों को चिन्हित कर साबरमती रिवरफ्रंट तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन संचालन शुरू किया गया था.

http://उत्तर प्रदेश में घना कोहरा पड़ने के आसार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक्‍सपर्ट के अनुसार समुद्री तट और नदियों के किनारे बसे इलाकों में सी एयरोड्रम का निर्माण सफल रहेगा. साथ ही वाटर एयरोड्रम से सी प्‍लेन उड़ाने की योजना पर काम किया जा रह है.