Breaking News
power generation halt

power generation halt : प्रदेश में हो सकती है बिजली का संकट यूनिट बंद, जाने पूरी खबर

रायबरेली। power generation halt : प्रदेश में हो सकती है बिजली का संकट यूनिट बंद, जाने पूरी खबर एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार की यूनिट नंबर 5 के व्वायलर में रिसाव के चलते यूनिट बंद हो गई। इससे परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया। इसकी जानकारी होते ही इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया। अधिकारी दो दिन में यूनिट की खराबी दूर कर उत्पादन शुरू करने की बात कह रहे हैं।

बायलर में लीकेज से एनटीपीसी की पांच नंबर यूनिट से बिजली उत्पादन ठप

एनटीपीसी परियोजना में कुल छः यूनिटों से 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। इसमें पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट व छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह 210 मेगावट बिजली उत्पादन कर रही परियोजना की पांचवीं यूनिट के व्वायलर में लगी ट्यूब में रिसाव हो गया।

TMC leader arrested : ममता को एक और झटका, जाने पूरी खबर

जिससे यूनिट बंद हो गई और उससे बिजली उत्पादन ठप हो गया। इससे परियोजना में अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन इंजीनियरों की टीम वहां पहुंचीं और यूनिट का निरीक्षण किया।

power generation halt : एनटीपीसी परियोजना में कुल छः यूनिटों से 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है

बताते हैं कि मैकेनिकों ने यूनिट में हुए रिसाव को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते यूनिट बंद हुई है। मरम्मत कर दो दिन में यूनिट से उत्पादन शुरू हो जाएगा।