Breaking News

95 वर्षीय महिला के लिए पोस्टऑफिस कर्मचारी बने देवदूत

एक खबर के मुताबिक़ उड़ीसा के गजपति ज़िले के परलेखामुंडी में एक 95 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार वाले उनकी वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए साइकिल रिक्शा से बैंक से जा रहे थे। महिला को पिछले तीन महीनों से पेंशन नहीं मिल रही थी। बुजुर्ग महिला श्रीमती लबंगा गया के परिवार वालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो कोई वाहन किराए पर ले सकें इसलिए वो एक ट्राली में उन्हें लेकर बैंक गये लेकिन बैंक ने उन्हें ख़ाली हाथ वापस भेज दिया और लोकल म्युनिसिपैलिटी से सम्पर्क करने के लिए कहा। बैंक के कई चक्कर लगाने के बाद वो अपनी पेंशन पा सकीं।

 राशिफल (राशिफल-)20 अगस्त 2023

ये खबर जब परलेखामुंडी के पोस्ट आफिस के कर्मचारियों में पता चली तो वो श्रीमती लबंगा गया के घर गये और उनके घर जाकर ज़ीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एकाउंट खोल दिया। अब श्रीमती लबंगा गया अपने घर पर ही हर महीने अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगीं। उनकी पुत्रों उनके घर के पास ही रहती हैं उन्होंने पोस्ट आफिस को उनकी सेवा धन्यवाद दिया है।