Breaking News
(post office)

:वाटरप्रूफ डिजाइनर राखी के लिफाफे लेकर आया डाकघर

कानपुर । इस (post office) रक्षाबंधन घर से दूर रहने वाले भाइयों तक बहनों की राखी सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मेदारी पोस्ट ऑफिस (post office) एक बार फिर से उठाने जा रहा है। डाकघर इस बार वाटरप्रूफ डिजाइनर राखी के लिफाफे लेकर आया है। इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को है। इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियां कर ली हैं। बारिश की वजह से इनमें राखी खराब नहीं होगी।

रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से उन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगी और त्योहार से पहले बांटने में भी सहूलियत होगी। विशेष रूप से निर्मित ये रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी के लिफाफे 10 रुपए में जिले के प्रधान डाकघरों सहित चयनित उपडाकघरों में बेचे जा रहे हैं।

ये सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों की भेजी गईं राखियां भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी। इसके साथ ही अंग्रेजी में नीचे दाहिने तरफ ‘हैप्पी राखी’ लिखा है। 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन बनी है।

लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी अंकित है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया, “इन लिफाफों की बिक्री सभी डाकघरों में शुरू किया जा चुकी है। कानपुर के बड़े डाकघर सहित प्रमुख कार्यालयों में ये लिफाफे बिकने भी लगे हैं।”