Breaking News

थाने में बंदरों के आतंक से पुलिसकर्मी व राहगीर परेशान

कुरावली। थाना परिसर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ये बंदर दिन भर थाना परिसर व थाने की इमारतों की छतों पर डेरा डाले रहते हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों व राहगीरों का निकलना व छतों पर चढ़ना मुश्किल हो रहा है। दिनों दिन बढ़ते बंदरों के आतंक से पुलिस कर्मी खासे परेशान हो रहे हैं। जानकारी के बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

शिक्षा में लैंगिक समानता’ विषय पर गोष्ठी हुई सपन्न

पुलिस कर्मियों ने बताया कि उत्पाती बंदर छत पर सूखते कपड़े फाड़ने व खाने-पीने की सामग्री हाथों से झपटकर ले जाते हैं। इन उत्पाती बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल भी कर दिया है। ऐसे में पुलिस कर्मियों व राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है।पुलिस कर्मी ललित यादव ने बताया कि आने-जाने वाले राहगीर व पुलिस कर्मियों पर अचानक धावा बोलते हैं। उत्पाती बंदरों के कारण बच्चों का थाना परिसर में खेलना तक बंद हो गया है। प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाया जाए, ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा न हो। नरेंद्र यादव, महेश यादव, तोमर, सारुख खान, दीपू सिंह, रोपित तोमर, जितेंद्र सिंह भावना, साधना, शोभा ठाकुर, आराधना चौधरी, प्रवीन चौधरी, श्यामवीर सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने बंदरो को पकड़वाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।