Breaking News
(kidnapping)
(kidnapping)

पुलिस समझ रही थी किडनैपिंग(kidnapping)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 17 साल पर पहले गायब हुई लड़की के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला अंतर्गत सीमापुरी थाना पुल‍िस ने 17 साल पहले अपहृत हुई एक लड़की को सकुशल खोज न‍िकाला है. अपहरण की गई इस लड़की की उम्र उस वक्‍त 16 साल थी और अब वह 32 साल की हो गई है. यह मह‍िला गोकलपुरी में म‍िली है. लड़की के अपहरण (kidnapping) होने का मामला उसके पर‍िजनों ने साल 2006 में गोकलपुरी थाने में दर्ज कराया था.

शाहदरा ज‍िला डीसीपी रोह‍ित मीणा के मुताब‍िक सीमापुरी थाना पुल‍िस टीम गत 22 मई को सीमापुरी थाने की एक टीम को गुप्त सूचना म‍िली थी. इस सूचना के आधार पर जब पुल‍िस टीम ने उक्‍त मह‍िला के बारे में जानकारी एकत्र की तो पता चला क‍ि उस वक्‍त अपहृत की गई लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था और दीपक नामक व्‍यक्‍त‍ि के साथ उत्‍तर प्रदेश के बल‍िया में रह रही थी.
प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक, उसके माता-पिता की शिकायत पर दिल्ली के गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन में 2006 में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा क‍ि लड़की का 2006 में अपहरण कर लिया गया था और जांच के दौरान, लड़की ने खुलासा किया कि वह अपना घर छोड़ने के बाद दीपक नामक व्यक्ति के साथ गांव चेरडीह जिला बलिया, यूपी में रह रही थी और उसके बाद कुछ विवाद के बाद उसने दीपक को लॉकडाउन में छोड़ दिया और रहने लगी. गोकलपुरी में किराए के मकान में रह रही थी.

डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा के अनुसार, शाहदरा जिले द्वारा 2023 में अब तक 116 अपहृत/अपहृत बच्चों/व्यक्तियों और 301 लापता व्यक्तियों को बरामद किया गया है. डीसीपी के मुताब‍िक सकुशल खोज न‍िकाली गई मह‍िला को गोकलपुरी थाने के सुपर्द कर द‍िया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई गोकलपुरी थाना पुल‍िस की ओर से की जाएगी. इस सराहनीय कार्य के ल‍िए क्रैक टीम को पुरस्‍कार द‍िये जाने का ऐलान भी डीसीपी की ओर से क‍िया गया है.