Breaking News
(Imran Khan) 
(Imran Khan) 

 पुलिस ने मेरा घर घेर लिया -इमरान खान(Imran Khan) 

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम और पाकिस्‍तान तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी के अध्‍यक्ष इमरान खान ने(Imran Khan)  ट्वीट कर कहा है कि मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है और शायद यह मेरा आखिरी ट्वीट हो. इससे पहले उन्‍होंने वीडियो संदेश में पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मेरे घर में 40 आतंकी छिपे हुए हैं तो आकर ढूंढ लो. उन्‍होंने कहा कि मुझे फंसाने के लिए पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी की गई.

इमरान खान ने कहा कि मेरी पार्टी को प्रतिबंधित करने की साजिश रची गई और मुल्‍क की सबसे बड़ी जमात और फौज को आमने- सामने किया जा रहा है. यह सब सोच- समझकर साजिश के तहत हो रहा है. इमरान खान ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग करते हुए अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि पाकिस्‍तान सरकार हमारी पार्टी को बैन करने के लिए साजिश कर रही है. इसके लिए 9 मई को सोची समझी साजिश की गई. इमरान खान ने कहा कि पूरे पाकिस्‍तान में हिंसा की गई ताकि वो मुझे फंसा सकें. मेरे पास सबूत हैं कि मेरी पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने के लिए यह सब किया गया.

सारा मुल्‍क तबाही के रास्‍ते पर, इमरान ने लगाए गंभीर आरोप
इमरान खान ने कहा कि सारा मुल्‍क तबाही के रास्‍ते पर जा रहा है. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट में मेरी हत्‍या की साजिश की गई थी, लेकिन अल्‍लाह ने मुझे बचा लिया. मेरी पार्टी के लोग और मेरे समर्थकों ने ना तो कभी फौज पर हमला किया और ना कभी किसी तरह का दंगा किया है. मैंने 12 चुनाव जीते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया गया जैसे मैं कोई आतंकी हूं, कोई दहशतगर्द हूं.

.