Breaking News

पुलिस ने पकड़े,चार गोवंश,तस्करों पर की कार्रवाई, अभी तीन फरार इस प्रकरण में चौडगरा चौकी इंचार्ज की महत्वपूर्ण भूमिका !

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी – फतेहपुर 20 मार्च)-  पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी सुशील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम के अभियान के तहत थाना क्षेत्र कल्याणपुर के चौकी चौड़गरा में एक ढाबे के समीप कल देर शाम गोवंशों से लदा कंटेनर स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें कुल मिलाकर जिंदा व मरे 26 गोवंशो की बरामदगी हुई थी। गोवंशों के साथ पुलिस ने कंटेनर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और तीन अभियुक्त मौक़े से फरार हो गए थे।

पकड़े गए अभियुक्तों में हनुमान पटेल पुत्र लालचंद पटेल निवासी मौहगांव जिला कौशांबी, मोहम्मद जसीम पुत्र स्ववर्ष निवासी ग्राम परसाई झारखंड, पप्पू बंजारा पुत्र कल्लू निवासी इस्माइलपुर मैनपुरी व गोपाल पुत्र राठौर निवासी इस्माइलपुर जिला मैनपुरी को पुलिस बल ने मय गोवशो के साथ, एक लोहे की रॉड, एक चाकू, दो अदद देशी तमंचा 12बोर, 5 कारतूस जिंदा 12बोर, सात किलो दो सौ ग्राम गांजे व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि तीन लोग पप्पू उर्फ अनवर रजा, अंसार व मोहसिन मौके से दूसरी गाड़ी में भाग गए।  थानाध्यक्ष कल्याणपुर ने बताया सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज अवनीश सिंह घेरा बंदी कर कंटेनर से गिरफ्तार चारो अभियुक्तों पर गोवंश निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट व नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है, पप्पू बंजारा व हनुमान पटेल का पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है, तीन फरार आरोपी भी जल्द पकड़े जाऍंगे।