Breaking News

प्रदर्शनी में किया गया कविता पाठ,भाषण व्याख्यान और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन !

लखनऊ – केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार लखनऊ के द्वारा आईटीआई प्रांगण, अलीगंज, लखनऊ में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं नारी शक्ति विषय पर आयोजित प्रदर्शनी के तीसरे दिन युवाओं और विद्दार्थियों को हुजुम उमड़ पड़ा।विद्दार्थियों में केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जानने का रुझान देखा गया। कई विद्दार्थियों ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना,स्टैंड अप योजनाके बारे में जाना तथा सम्बन्धित अधिकारियों से भविष्य में इससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी जाना।महिला विद्दार्थियों ने नारी शक्ति से जुड़ी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे में जाना।

पांच दिवसीय प्रदर्शनी के तीसरे दिन नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वयं सेवकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी. नृत्य और गायन बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया। विद्दार्थी और आमजन युवा वर्ग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम का संचालन नेहरु युवा केंद्र के युवा अधिकारी विकास द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही कविता पाठ,भाषण व्याख्यान और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्दार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार से गया नवाजा

गौरतलब है कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली उत्तर प्रदेश की नारी शक्ति तूलिका रानी 3 मार्च को कार्यक्रम में  शामिल होंगी।इस चित्र प्रदर्शनी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गयी है।जनता के लिए यह प्रदर्शनी पूरी तरह से निःशुल्क है। केंद्र सरकार के आठ साल- सेवा,सुशासन, गरीब कल्याण एवम नारी शक्ति विषय पर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए हैं।

फोटो प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर तथा आसपास के क्षेत्र में भारत सरकार का विशेष डिजिटल जागरूकता रथ चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के विभागीय कलाकारों एवं पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों  के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश नि: शुल्क है।