Breaking News
(Ayush Institute):

PM राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान

पारंपरिक (Ayush Institute) चिकित्सा प्रणालियों में बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन के विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप (Ayush Institute) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

भारत सरकार देश के प्रत्येक नागरिक संस्थानों के माध्यम से और क्षेत्र तक किफायती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की अपनी क्षमताओं को और मजबूत करेगी.

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी में स्नातक-परास्नातक (यूजी-पीजी) से राष्ट्रीय आयुष संस्थानों की स्थापना और डॉक्टरेट करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 400 अतिरिक्त सीटें सृजित होंगी.