Breaking News

आउटरीच कार्यक्रम के तहत ऋण सहायता के लिए “पीएम सुरज पोर्टल” का वर्चुअल रूप से लॉन्च किया !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत ऋण सहायता के लिए “पीएम सुरज पोर्टल” का वर्चुअल रूप से लॉन्च किया । इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड , ऋण योजनाओं में स्वीकृत के तहत चेक वितरण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजना स्वीकृत के प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन लोगों को आज सुविधा प्राप्त हुई है जिनको सर्टिफिकेट दिया गया है उन सबको मैं अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

जिन लोगों को आज सुविधा प्राप्त हुई है जिनको सर्टिफिकेट दिया गया है उन सबको मैं अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

मै याद दिलाना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी जी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से गरीबी समाप्त होनी चाहिए, गरीब गरीब होता है चाहे वह किसी जात पात का हो । पिछडापन भी इस देश का समाप्त होना चाहिए और यह कहते हुए उन्होंने एक वाक्य कहा था कि हमारे सरकार जो बनी है यह सरकार इस हिंदुस्तान के गरीबों और पिछड़ों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है 10 वर्षों के अंदर आपने देखा होगा कि गरीबों के लिए पिछड़ों के लिए किसानों के लिए जवानों के लिए इसके साथ-साथ महिलाओं के सम्मान की चिंता की।   आज शायद ही कोई ऐसा घर मिले जहां लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, सबके पास पक्के आवास बनते जा रहे हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि जिनके पास आज तक  आवास नहीं है और पूरी तरह से आश्वस्त रहे कि जिनके पास अभी नहीं है उनके पक्के आवास भी आगामी 5 वर्षों में बन कर रहेंगे। दुनिया की कोई ताकत ऐसा होने से रोक नहीं सकती। हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि देश के गरीबों को भी देश की मुख्य धारा में लाकर खड़ा करना है। जैसे समाज के सभी वर्गों के लोग भारत का मस्तक ऊंचा करने के लिए अपना अपना योगदान दे रहे हैं। जिनको गरीब कहा जाता है जिनको वंचित कहा जाता है वह भी प्रभावी तरीके से अपना योगदान दे सकें। इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
                जो लोग गरीब नेता के नीचे रहते थे उसमें 25 करोड लोग गरीबी रेखा के बाहर हो चुके हैं यह हमारे सरकार के काम करने के तरीके से संभव हुआ है। पिछली सरकारों ने भी प्रयास किया लेकिन प्रश्न सिर्फ नियत का है।  पहले गरीब परिवारों के लोग आते थे कि अस्पताल में टेलीफोन कर दीजिए कि हमारा इलाज हो सके आज भारत के गरीबों को मोदी जी की सरकार में आयुष्मान भारत कार्ड बना दिया जिसमें 5 लाख तक का इलाज हो रहा है ऐसी कल्पना नहीं की गई थी। इससे उत्तम योजना विश्व में किसी देश के पास नहीं है। कांग्रेस का शासन काल भी आप लोगों ने देखा।
                         जिसमें अधिकांश लोग जिनको उसका लाभ मिलना चाहिए था नहीं मिल पाता था, जितना मिलना चाहिए था उसका एक चौथाई लाभ ही मिल  पाता था। हमारे भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने  चिंतन करते हुए कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं लेकिन लोगों तक पहुंचते पहुंचते पहुंचते वह 15 पैसे हो जाता है, 85 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट हो जाता था।  हमारे प्रधानमंत्री ने उस  प्रधानमंत्री की मजबूरी को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और ऐसी व्यवस्था बनाई कि दिल्ली के बैंक से जो पैसा चलता है अब 100 का 100 पैसा आप सबकी जेब में पहुंचता है। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने ऐसा कार्य किया है कि गरीबी को समाप्त करने के लिए और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं, सर्वत्र इसकी सराहना हो रही है।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत बोलता है तो सारी दुनिया का कान लगा कर सुनती है कि भारत क्या कहा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से गरीबों को हर घर में नल के माध्यम से जल मिल रहा है । जिनके घरों में अभी तक नल से जल नहीं पहुंचा है उनको भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनके घर में नल के माध्यम से जल पहुंचेगा।  प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है
               कि 140 करोड़ देशवासियों मैं कोई भी जरूरतमंद और वंचित सरकारी योजना में छूट रहा है तो उन वंचितों को भी योजनाओं का लाभ मिले कोई भी वंचित न रहे। महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं जिन महिलाओं की आमदनी 1000 रुपए नहीं होती थी लेकिन आज 2 करोड़ महिलाएं लखपति बन गई है प्रधानमंत्री जी का संकल्प है की 4 करोड़ महिलाएं लखपति बने। हम लोग सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं,  देश बनाने के लिए सरकार बनाते हैं। हम लोग देश और समाज बनाने के लिए राजनीति करते हैं । भारत का मस्तक ऊंचा होना चाहिए यह हमारा प्रयास है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार भारत का मस्तक ऊंचा हो रहा है। कोरोना का टीका पहले भारत में नहीं बनता था लेकिन हमारे वैज्ञानिकों ने टीका बनाया और सिर्फ भारतवासियों के लिए ही नहीं विश्व के सैकड़ो देश को मुहैया कराया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, लाल जी निर्मल, उमेश द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।