Breaking News
(पीएम मोदी)
(पीएम मोदी)

पीएम मोदी ने वाराणसी में रखी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की नींव(पीएम मोदी)

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी (पीएम मोदी) आज वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रख रहे हैं. इसके अलावा वह पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 1,115 करोड़ रुपये की लागत से बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम मोदी जिस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख रहे हैं, उसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है.
पीएम मोदी बोले- खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रही सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल जितने मेडल जीते गए हैं, वो पहले की अपेक्षा में बहुत ज्यादा हैं. भारत के कोने-कोने में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं. इनको तलाशना और तराशना है. इनकी खेलो इंडिया के तहत ज्यादा से ज्यादा से पहचान सरकार कर रही है और उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. आज खिलाड़ियों के लिए अच्छे कोच और अच्छी कोचिंग की व्यवस्था सरकार कर रही है.
पीएम मोदी बोले- सरकार ने बढ़ाया खेलों का बजट
पीएम मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां के बदलाव का साक्षी हूं. काशी का युवा बढ़ता रहे, बनारस के युवा के लिए इस स्टेडियम के साथ सिगरा स्टेडियम को भी बनाया जा रहा है, जिसमें 400 करोड़ रुपया खर्चा किया जाएगा. आज खेलों में जो सफलता मिल रही है, वो अच्छे कामों का परिणाम है. अब पहले की तुलना में तीन गुना बजट बढ़ाया गया है. हमारे सरकार के मेंबर टीम के साथ हर जगह जाते हैं. सरकार खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने, रहने जैसी हर चीज पर लाखों रुपये खर्च कर रही है.
पीएम मोदी बोले- अब जो खेलेगा, वही खिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि अब माता-पिता भी स्पोर्ट्स के प्रति अपना मिजाज बदल दिए हैं. अब जो खेलेगा, वही खिलेगा. मैं मध्य प्रदेश गया वहां मुझे लोगों ने बताया कि ये हमारा मिनी ब्राजील है. वहां हर पीड़ी का व्यक्ति फुटबॉल खेलता हुआ मिलेगा.

पीएम मोदी बोले- क्रिकेट स्टेडियम से होगा सबका फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि जब खेल का इतना बड़ा स्टेडियम बनता है, तो सिर्फ खेल का ही नहीं स्थानीय लोगों का भी फायदा होगा. जब कोई बड़ा खेल होगा तो होटलों का फायदा होगा, नाव वालों को फायदा होगा. बहुत बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज भी बनारस आएंगी.

: पीएम मोदी बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूर्वांचल के लिए वरदान
पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला राखी गई है और ये पूर्वांचल के लिए वरदान है. इसमें 30 हजार लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट देख सकते हैं. इसमें आस[पास के युवा खिलाडियों को ट्रेनिंग का मौका मिलेगा और इसका बहुत बड़ा लाभ मेरी काशी को होगा. आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है, तो स्टेडियमों की संख्या भी बढ़ने वाली है. यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा जिसमें BCCI का भी सहयोग शामिल होगा.
पीएम मोदी बोले- क्रिकेट स्टेडियम की जगह बहुत पावन
पीएम मोदी ने कहा कि आज फिर बनारस में बोले के मौका मिलल. आज के ही दिन चंद्रयान शिव शक्ति प्वाइंट पर लैंड हुआ था. एक शिव शक्ति चन्द्रमा पर है और दूसरा काशी में है. यह स्थान एक पावन स्थल है. यह स्थान मां विन्ध्यास्विनी और काशी को जोड़ने का स्थान है.
पीएम मोदी बोले- आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है
पीएम मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी. तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा. ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है.
पीएम मोदी बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है. एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है. काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा.
पीएम मोदी को दिए गए कई उपहार
पीएम नरेंद्र मोदी को मंच पर सीएम योगी ने नंदी की मूर्ति भेंट किया. जबकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को एक बैट भेंट किया. राजीव शुक्ल ने भी पीएम मोदी को एक बैट भेंट किया. वहीं सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को एक टी-शर्ट भेंट किया जिसके पीछे NAMO और 1 लिखा था.

पीएम मोदी के मंच पर क्रिकेट दिग्गजों का जमावड़ा
पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने पहुंचे हैं. इस मौके पर मंच पर क्रिकेट दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गुंडप्पा विश्वनाथ और गोपाल शर्मा मौजूद हैं.
पीएम मोदी आज पूर्वांचल को देंगे बड़ी सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल को 1565 करोड़ रुपये की योजनाओं की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. आज पीएम मोदी वाराणसी में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने जा रहे हैं. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर सहित कई जाने-माने क्रिकेट दिग्गज वाराणसी पहुंचे हैं.
सचिन सहित दिग्गजों ने की काशी- विश्वनाथ मंदिर में पूजा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. ये सभी लोग वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के मौके पर पहुंचे हैं.

PM मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, अगवानी के लिए CM योगी पहले से मौजूद
PM मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, उनकी अगवानी के लिए CM योगी पहले से मौजूद हैं. वहां एक महिला ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी हमारे यहां आ रहे हैं. हम 15 लोग पीएम से मिलेंगे और बताएंगे कि इनको योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं और प्रधानमन्त्री जो पूछेंगे उसका जवाब देंगी.

वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं. इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी. आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा. इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बनूंगा.

वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं. इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी. आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा. इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बनूंगा.
सीएम योगी ने ट्वीट कर किया पीएम मोदी का स्वागत
सीएम योगी ने ट्वीट कर किया पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी में लगभग ₹451 करोड़ लागत के ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ की आधारशिला रखेंगे. साथ ही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग कर लगभग ₹1,115 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे. आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर वह पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी साथ सीएम योगी गंजारी जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शुभारंभ में शामिल होंगे.

सचिन तेंदुलकर काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचे
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं. सचिन तेंदुलकर बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चन करने गए हैं. वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट जगत के और भी बड़े सितारे गंजारी सभा स्थल में शिरकत करेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भगवान शिव को समर्पित
वाराणसी के गंजारी स्थित इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भगवान शिव को समर्पित किया गया है. इसके लाइट त्रिशूल की तरह होंगे. इसका गुंबद डमरू जैसा बनेगा. गंगा घाट की सीढि़यों की तरह बैठने की व्यवस्था की गई हैं. जो इसे खास बनाती है.
सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर वाराणसी पहुंचे
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर फैन्स की भीड़ लग गई. वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर विश्वकप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी कपिलदेव, गावस्कर, तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे.

एक बयान में कहा गया है कि इस स्टेडियम की वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है. इसमें छत का अर्धचंद्राकार कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइट्स और घाट सीढ़ी की तरह बैठने की व्यवस्था की डिजाइन बनाई गई है. इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी. दोपहर करीब 3:15 बजे पीएम मोदी रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे.

इस अवसर पर मोदी पूरे उत्तर प्रदेश में सोलह अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. ये स्कूल विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोरोनोवायरस महामारी के कारण अनाथ हुए लोगों के बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं. हर स्कूल 10-15 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है. जिनमें कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन आवासीय विद्यालयों में हर में करीब 1,000 छात्रों को रखने का इरादा है.

.