Breaking News
(Modi's goodbye):

शिंजो आबे को पीएम मोदी का अलविदा

टोक्यो । शिंजो आबे (Modi’s goodbye) की 8 जुलाई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पारिवारिक तौर पर शिंजो का अंतिम संस्कार 15 जुलाई को कर दिया गया था। स्टेट फ्यूनरल कार्यक्रम में जापान की रॉयल फैमिली भी मौजूद रही। जापान की परंपरा के मुताबिक, किंग नारुहितो, क्वीन मासाको, किंग एमेरिटस अकिहितो और क्वीन एमेरिटा मिचिको ने कार्यक्रम (Modi’s goodbye) में हिस्सा नहीं लिया।

स्टेट फ्यूनरल का कार्यक्रम 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत में शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे उनकी अस्थियां लेकर पहुंचीं। यहां अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, सिंगापुर के PM ली सीन लूंग, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, वियतनामी राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू, फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटर्टे-कार्पियो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मारुफ अमीन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल समेत 700 प्रतिनिधियों ने आबे को श्रद्धांजलि दी।