Breaking News

जिला कारागार बांदा में विश्व पर्यावरण दिवस प्राधिकरण, बादा कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में के अवसर पर पौधारोपण तथा कारागार का निरीक्षण !

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बादा कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज जिला कारागार बांदा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण तथा कारागार का निरीक्षण गरिमा सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- बांदा गरिमा सिंह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आंवला, नीबू तथा अमरुद का पौधारोपण किया गया। प्रभारी सचिव महोदया द्वारा भण्डार गृह में गेहूं पिसे हुए आटे की गुणवत्ता, दाले तथा चावल आदि की गुणवत्ता की जांच की गयी एवं पीने के पानी की व्यवस्था व जेल लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही प्रभारी सचिव महोदया द्वारा किशोर बन्दीगृह का निरीक्षण किया गया तथा दो किशोर बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान की गयी। प्रभारी सचिव महोदय द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बंध में उपलब्ध औषधियों फूड प्वाइजनिंग, डी हाईड्रेशन की औषधियों व गम्भीर मरीजों को दी जाने वाली औषधियों के सम्बंध में जानकारी ली। जेल निरीक्षण के समय जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक श्री वीरेश राज शर्मा, उपजेलर श्री पुष्पेन्द्र विक्रम के साथ श्रीमती सुमन शुक्ला पो०एल०वी० व श्री सशिद अहमद डी.ई.ओ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहे!