Breaking News

पिरान कलियर (वी ऐस इंडिया न्यूज /विचार सूचक)

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

जिस प्रेमिका ने अपने प्रेमी से प्यार किया और उस से शादी के सपने संजोये हुई थी उसी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ विश्वास घात करके चलती नहर में धक्का देकर हमेशा हमेशा के लिये मौत के आगोश में सुला दिया।

आपको बता दे तीन दिन पूर्व 6 अगस्त को कलियर में पुल के पास राहगीरों ने गंगनहर में एक महिला के शव को पानी में तैरता देख कलियर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर राहगीरों की मदद से नहर में तैरते महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उसकी पहचान के लिये आसपास के लोगांे से पूछताछ की। लेकिन महिला के शव की किसी ने शिनाख्त नहीं की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर सिविल हाॅस्पिटल रुड़की की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच में जुट गई थी।

8 अगस्त को महिला की शिनाख्त उसके पिता राजू पुत्र अमीचंद निवासी गढ़, थाना रानीपुर ने अपनी पुत्री ममतेश उर्फ रेखा के रूप की और कलियर थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात एसके सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरु कर दी थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को कलियर नहर से एक डेड बाॅडी बरामद हुई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उसकी बाॅडी को रुड़की हाॅस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया था। 8 अगस्त को उसकी शिनाख्त ममतेश उर्फ रेखा निवासी गढ़, रानीपुर के रूप में उसके पिता राजू ने की है। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास तेज कर दिये थे। आरोपी युवक को तेलीवाला धनोरी चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में नदीम पुत्र हनीफ निवासी राजपुर, हरिद्वार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली ममतेश उर्फ रेखा पुत्री राजू के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेखा मुझ पर बार-बार शादी करने दबाव बना रही थी। मैंने रेखा को धनोरी बुलाकर उसके साथ कलियर के अमजद गेस्ट हाउस में कमरा लेकर हम दोनों वहाँ कुछ घंटे रुकर वापस पैदल ही अपने-अपने घर के लिये चल दिये। रास्ते मे रेखा ने कहा कि गाड़ी पकड़ कर घर चलते हैं। मैंने कहा कि धनोरी पुल तक पैदल ही चलते हैं। मैने उसको गंगनहर के किनारे पर ले जाकर कहा कि कुछ देर यहीं बैठकर बात करते हैं। रेखा मुझ पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी। मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसको चलती नहर में धक्का दे दिया और वह डूबने लगी। मैं चुपके से जिससे कि मुझे कोई देख न ले वहाँ से में अपने घर आ गया।

एसके सिंह ने बताया की आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, धनोरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, एचसीपी गुमान सिंह तोमर, अहसान अली सैफी, कांस्टेबल संजय पाल, सुरजीत, विपेन्दर सिंह, देवी प्रसाद, सोफिया अन्सारी, मुंशी धनौरी चैकी पप्पू , चालक संजीव कुमार आदि शामिल थे।