Breaking News

जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बीच संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की युवा इकाई भी परीक्षा कराने के फैसले के विरोध में सड़क पर उतर आई है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली स्थित शिक्षा मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार से जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थिगित करने की मांग की। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना विकराल रूप ले चुका है। अनेक केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री इससे संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार का जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित नहीं करना समझ से परे है। हमारी मांग है कि छात्र हित में केंद्र सरकार को इन परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। लाखों छात्रों के जीवन को खतरे में डालकर परीक्षा लेना गैर जरूरी कदम है। श्रीनिवास ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनके जीवन को खतरे में डालना देश के भविष्य को संकट में डालने जैसा है। उल्लेखनीय है कि कई राजनीतिक पार्टियां और नेता भी परिक्षाओं को टालने के लिए केंद्र से आग्रह कर चुके हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी कर रखी है। इसे लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की गई है।