Breaking News

नोन नदी के तट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया पौधारोपण !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर वन महोत्सव के अंतर्गत अमोली विकासखंड की ग्राम पंचायत औरा निप्सी मे नोन नदी के तट पर विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख अमोली सुशीला, जिला अधिकारी श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ l विधायक ने कहा कि नदी के पुनरुद्धार का कार्य औरा निफ़्सी से 26 मई को प्रारंभ किया गया था l वर्ष 2023 का वृक्षारोपण का कार्य भी प्रारंभ हुआ है l वृक्षारोपण करने से पर्यावरण सुरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य है l वृक्षों से हमें शुद्ध हवा प्राप्त होगी और हम लोग स्वस्थ रहेंगे l जनपद में 49 लाख 53हजार पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है l

उसके सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य करेंगे l उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक वृक्ष लगाएं और धरा को हरा भरा बनाने अपनी महती भूमिका निभाएं l मोटे अनाजों का प्रयोग किया जाए l नोन नदी की खुदाई एवं जीर्णोद्धार से अमौली ब्लाक डार्क जोन से बाहर आएगा l यह कार्य जन सहयोग एवं मनरेगा से किया गया है l

नदी के पुनरोद्धार मैं मनरेगा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

नदी के पुनर्जीवित से सिचाई, पशु, पक्षियों को पानी मिलेगा l ब्लाक प्रमुख अमोली ने कहा कि नोन नदी को वास्तविक रूप से देने में सभी का सहयोग रहा है l नदी के जीर्णोद्धार से सिंचाई के साधन सशक्त हो जाएंगे, नागरिकों को जागरूक करने व प्रेरित करने के लिए योग भी संपन्न किया गया था l स्थल को पर्यटन की दृष्टि से अच्छा बनाने के लिए माननीय जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर भ्रमण करने का आग्रह किया गया l नोन नदी में पानी दिखाई दे रहा है वह आप सभी लोगों के परिश्रम का फल है l इसमें और कार्य करने की आवश्यकता है, अधिकारी ने कहा कि सभी लोग बधाई के पात्र हैं मेहनत व चुनौतियों का सामना करके सद्भावना के साथ काम किया है जो बहुत ही सराहनीय है l प्रशासन आपका सहयोग करता रहेगा l इसके अलावा और भी कार्य हुए हैं जैसे खेल का मैदान, वन महोत्सव के तहत ग्रामों में एक हजार, एवं शहरी क्षेत्र में नंदन वन में 5 हजार पौधे लगाए जाएं जा रहे हैं l

मनरेगा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि व डी एम

उन्होंने कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है कि प्रकृति को संरक्षित करना है क्योंकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुख में होगा l उन्होंने कहा कि वृक्षों का पालन पोषण अपने बच्चों की तरह करें l विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह ने पीपल का पौधा, ब्लाक प्रमुख सुशीला ने बरगद का पौधा, जिला अधिकारी श्रुति ने बरगद का पौधा, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने पीपल का पौधा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार ने पाखरं एवं डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने बरगद का पौधे एवं नदी के दोनों तटों पर ग्राम प्रधान व नागरिकों द्वारा पौध रोपित किए गए l नोन नदी के पुनरुद्धार में मनरेगा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य एवं जन सहयोग करने वाले नागरिकों को प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने मीडिया के सकारात्मक सहयोग की पूरी पूरी प्रशंसा करते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l विधायक जहानाबाद को शिव पार्वती, ब्लॉक प्रमुख को राधा कृष्ण, जिलाधिकारी को श्री राम, मुख्य विकास अधिकारी को श्री राम, डीएफओ को श्री गणेश, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी, मंडल अध्यक्ष भाजपा आज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी, वन विभाग के रेंजर, जिला सूचना अधिकारी एवं विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान व भारी संख्या में महिला / पुरुष श्रमिक उपस्थित रहे l