Breaking News

राम विलाप देख लोगों की आंखें हुई नम !

फतेहपुर (राजू गोस्वामी ) – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पाटीगली में अक्षय तृतीया पर्व पर कस्बे के समाजसेवी मोहनीश शुक्ला उर्फ शीलू शुक्ला द्वारा धनुष भंग का आयोजन कराया गया जहां एक ओर सीता स्वयंवर के बाद लक्ष्मण तथा परशुराम द्वारा शब्दों से शास्त्रों में किए गए उल्लेख पर एक दूसरे द्वारा शास्त्रों का बखान किया गया देर सुबह तक लक्ष्मण परशुराम संवाद देख लोग एकटक बैठे रहे इस मौके पर जहां एक और आयोजकों ने प्रसाद वितरण किया तो वही राम परशुराम का संवाद में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के द्वारा अपने भाई की प्राणों की रक्षा के लिए परशुराम से किए गए संवाद के दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई इस मौके पर कस्बे सहित आसपास के लोग मौजूद थे जिस पर प्रमुख रूप से रेनू शुक्ला, राजू शुक्ला, डॉओम प्रकाश पाल, विवेक उत्तम, श्रवण त्रिवेदी सहित दर्जनों की तादाद पर लोग मौजूद थे।