Breaking News
फ़ोटो-किशनी के मोहल्ला हवेली में एक घर में अलाव से हाथ सेंकते बच्चे

ठंड से कापें लोग,सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार,दिन भर लोग रहे घरों में कैद,अलाव का लिया सहारा

किशनी।सर्दी के मौसम में सोमवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा सुबह से ही घने कोहरे के चलते सर्दी बड़ गई थी दोपहर बाद निकली धूप से लोगों को कुछ राहत मिली पर दिन भर ठंडी हवा चलने से ,लोग घरो में ही कैद बने रहे,और जगह जगह लोग अलाव का सहारा लेते देखे गए,सोमवार सुबह से कोहरे के साथ सर्दी का आगाज शुरू हो गया था कोहरे के कारण अचानक सर्दी बढ़ गयी,दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक अभी तक सर्दी ठीक से शुरू भी नही हुई थी कोहरा न पड़ने से किसान भी चिंतित हो रहा था लेकिन सोमवार को कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत हुई तो किसान भी खुश देखे गए,इधर सर्दी अचानक बढ़ने के बाद नगर पंचायत द्वारा जगह जगह जलबाये जा रहे,सर्दी में स्कूली बच्चे कोहरे के बीच स्कूल पहुंचे,लोगों ने ग्रामीण अंचल में भी अलाव जलाने की मांग एसडीएम से की है।