Breaking News
  (उत्‍तर-भारत)
  (उत्‍तर-भारत)

उत्‍तर-भारत के लोगों को खूब सताएगी गर्मी  (उत्‍तर-भारत)

नई दिल्‍ली. अगस्‍त का महीना अब बीतने को है. इसके साथ ही उत्‍तर भारत  (उत्‍तर-भारत) में मानसूनी बारिश भी लगभग समाप्‍त होती नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश जैसे उत्‍तर भारत के राज्‍य आज पूरी तरह से बारिश से वंचित रहेंगे. बिहार सहित पश्चिमी और मध्‍य भारत की स्थिति भी खास अच्‍छी नहीं है. राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और गुजरात के कुछ क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी अगले कुछ दिन गर्मी की मार झेलने वाले हैं. मध्‍य-प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अभी उत्‍तर-भारत से गया नहीं है. दो सितंबर के बाद छोटी अवधि के लिए बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

बीते दिनों भारी बारिश के चलते भूस्‍खलन से दो-चार होने वाले उत्‍तर भारत के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्‍य में हल्‍की बारिश आज हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ-साथ चल रहा है. दक्षिण और उत्‍तर-पूर्वी भारत में मानसूनी गतिविधि देखने को मिल सकती है. बताया गया कि लक्षद्वीप के उत्तर में केरल के उत्तरी तट के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तर्ज पर एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में यानी आज बुधवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. यहां कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. तमिलनाडु में कुछ स्थानों के अलावा उत्‍तर-पूर्व के उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में बारिश हो सकती है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और बिहार, झारखंड और ओडिशा में कुछ स्‍थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना है.