Breaking News

गुजरात और महाराष्ट्र दिवस चित्र प्रदर्शनी मे उमड़ा जन समूह !

लखनऊ – केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक 30 अप्रैल से 2 मई तक तीन दिवसीय “मन की बात और आज़ादी का अमृत महोत्सव”, गुजरात और महाराष्ट्र स्थापना दिवस विषय पर राजभवन, लखनऊ मे चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमे प्रधानमंत्री जी की मन की बात से संबन्धित विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है साथ ही देश की आजादी मे जिन स्वतन्त्रता सेनानियो, महापुरुषों ने अपना योगदान दिया था उनके बारे मे चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है । इस प्रदर्शनी मे आज दूसरे दिन प्रदर्शनी देखने वालों की काफी भीड़ रही । जन सामान्य के अलावा राजभवन मे संचालित स्कूल व एल्डिकों, लखनऊ मे संचालित माउंट लिटेरा जे स्कूल के काफी छात्र-छात्राए भी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने अनुभव विजिटर बुक मे साझा किए।

 जन समान्य सहित कई स्कूल के विध्यार्थियों ने अवलोकन किया प्रदर्शनी
जन समान्य सहित कई स्कूल के विध्यार्थियों ने अवलोकन किया प्रदर्शनी

आज मजदूर दिवस पर राजभवन मे कार्यरत सभी कर्मचारियो और मजदूरों ने भी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की

केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेश श्री मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है, जिसे आप सभी को ध्यानपूर्वक देखना है और भारत के आज़ादी के नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त करनी है। उन्होने मोटे अनाज का जिक्र करते हुए कहा कि जिस अनाज को खाकर हमारे पूर्वज स्वस्थ जीवन जीते थे, आज उसी अनाज को हमलोगों ने खाना छोड़ दिया है और विभिन्न प्रकार के बीमारियों के शिकार हो रहे,

इसीलिए यह केन्द्र सरकार की बहुत अच्छी पहल है कि मोटे अनाज जैसे मकई, बाजरा, मरुआ आदि को अधिक से उपजाने एवं खाने को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस तरह के प्रदर्शनी द्वारा आम लोगों को जागरूक किया जा रहा।

 

कई विद्दार्थियों ने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना,स्टैंड अप योजनाके बारे में जाना तथा सम्बन्धित अधिकारियों से भविष्य में इससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी जाना।

महिला विद्दार्थियों ने नारी शक्ति से जुड़ी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे में जाना।केंद्र सरकार के आठ साल- सेवा,सुशासन, गरीब कल्याण एवम नारी शक्ति विषय पर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए