Breaking News
(मतदान )
(मतदान )

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करने पहुंच रहे लोग(मतदान )

लाहौर : पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आज आम चुनाव होने जा रहे हैं. कहने को तो आज जनता नई सरकार अपने वोटों के जरिए चुनती है. लेकिन पाकिस्तान में तो वही जीतता है जिसके सिर पर सेना का हाथ होता है. और सभी जानते हैं कि इस बार पाकिस्तानी सेना प्रोजेक्ट इमरान से हटकर मिशन नवाज पर निकल पड़ी है. पाकिस्तान में करीब 13 करोड़ मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तकमतदान करेंगे. कुल 5 हजार 121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 4 हजार 807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं. सुरक्षा के लिए लगभग साढ़े 6 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
पाकिस्तान में मतदान हुआ शुरू

पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग (मतदान ) हो रही है. आज सुबह 8 बजे से पाकिस्तान में मतदान होने लगा है. लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान, पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा भी दिख रही है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही है.
पाकिस्तान ने सील कर दीं सीमाएं

पाकिस्तान मतदान के दिन ईरान, अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमाएं बंद रखेगा. पाकिस्तान ने देश में आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 8 फरवरी को अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमाओं को सभी उद्देश्यों के लिए बंद करने का फैसला किया है. सीमाएं बंद करने की घोषणा बुधवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने की. 8 फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव के दौरान पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान के साथ सीमाएं मालवाहक और पैदल यात्रियों दोनों के लिए बंद रहेंगी. विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक बयान में कहा कि सामान्य परिचालन 9 फरवरी को फिर से शुरू होगा.
बलूचिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमला?
जान लें कि इससे पहले मंगलवार को भी बलूचिस्तान प्रांत के कई इलाकों में सुरक्षा चौकियों, चुनाव प्रचार दफ्तरों और रैलियों पर 10 ग्रेनेड हमले किए गए थे. इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार की एक चुनावी रैली को निशाना बनाया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और छह अन्य घायल हो गए.
निर्दलीय उम्मीदवार के दफ्तर के बाहार धमाका

बता दें कि पिशिन जिले में निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के दफ्तर के बाहर एक भीषण विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. ठीक एक घंटे के अंदर किला अब्दुल्ला क्षेत्र में जमीयत उलेमा इस्लाम के चुनाव दफ्तर के बाहर एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई. दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी समूह या व्यक्ति ने नहीं ली है. उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के चुनाव ऑफिस के बाहर जिस बैग में बम था उसमें ‘टाइमर’ लगा था.

वोटिंग से पहले बलूचिस्तान में कोहराम
पाकिस्तान में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान में चुनावी दफ्तरों को निशाना बनाया गया. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए. पाकिस्तान में चुनाव कितने साफ और सुरक्षित होंगे, इसकी तस्वीर 24 घंटे पहले ही साफ हो गई. जब बुधवार को बलूचिस्तान में चुनावी कार्यालय ही धमाके का शिकार हो गया. इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए. बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों के पास दो बम विस्फोट हुए थे. और ये सब चुनाव से सिर्फ 24 घंटे पहले हुआ.

पाकिस्तान चुनाव में किसका पलड़ा भारी?
पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. पूर्व पीएम इमरान खान के जेल में होने के कारण, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज चुनाव में बड़ी बढ़त बना सकती है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार निर्दलीय बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने PTI को उसके चुनाव चिह्न बैट का इस्तेमाल ना करने का आदेश दिया है.