Breaking News
pathaaan
pathaaan

55 और 88 रुपये में यहां मिल रही हैं ‘पठान’ की टिकटें !

बॉलीवुड ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान 4 साल लंबे गैप के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. इसी महीने 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार ‘पठान’ को लेकर फैंस और दर्शकों के बीच क्रेज बढ़ गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के एडवांस टिकटों की बुकिंग लाखों में हो चुकी है. अगर आप भी फिल्म का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखना चाहते हैं तो टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई जगह टिकटों की कीमत 2100 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं कुछ जगह ‘पठान’ की टिकट सिर्फ 55 रुपये और 88 रुपये में मिल रही है. ये सुनकर आपको भी जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन की टिकट महज 55 रुपये है. हैदराबाद स्थित ‘देवी’ थिएटर में लोग 55 से 88 रुपये देकर पठान फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं फिल्म को 4k लेजर और डॉल्बी एटमॉस में भी देखा जा सकता है, लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि दर्शक हैदराबाद का मूल निवासी होना चाहिए.

अब तक रिलीज नहीं हुई शाहरुख खान की ये फिल्में

तेलुगू भाषी शाहरुख फैंस के लिए ये किसी लॉटरी से कम नहीं है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां भी आपको सिर्फ 88 रुपये में शाहरुख-दीपिका की फिल्म देखने का मौका मिल सकता है. जी हां, करोल बाग के लिबर्टी सिनेमा में ‘पठान’ का 2D नॉन-IMAX वर्जन का टिकट महज 88 रुपये रखा गया है. इसके अलावा मुंबई में टिकटों की कीमत 180 रुपये और कोलकाता में 200 रुपये के ऊपर है. वहीं. कुछ जगह तो टिकटों की कीमत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘पठान’ के लिए लोग 2100 रुपये भी देने के लिए तैयार हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े पर्दे पर 4 साल बाद शाहरुख खान की जबरदस्त वापसी होने वाली है.