Breaking News

।रोडबेज बस से करहल नगर क्षेत्र से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी,बस स्टैंड पर अर्से से बसें आती ही नहीं

करहल/मैनपुरी,रोडबेज बस से करहल नगर क्षेत्र से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है यहाँ पर बने बस स्टैंड पर अर्से से बसें आती ही नहीं हैं ड्राइवर इटावा-मैनपुरी बाइपास से ही निकल जाते हैं। (ऐसे में यात्रियों को बाइपास तक दौड़ लगानी पड़ रही है फिर भी बस फर्राटा भर्ती चली जाती)कई बार उक्त बस स्टैंड पर बसे रोकने का मामला उठाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ समाधान की पुरजोर मांग की जा रही है।

नगर के आर एस स्कूल में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
करहल नगर क्षेत्र से कस्बा आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए वर्ष 1985 में बस स्टैंड बनाया गया था। शुरुआत में यहां बसों का आवागमन होता था।इसके बाद में इटावा-मैनपुरी बाइपास बनने के बाद बसों की संख्या घटती चली गई। अब कई सालों से रोडवेज बसें स्टैंड पर नहीं आ रही हैं। करहल के इटावा-मैनपुरी बाइपास से ही गुजर जाती है। इनमें इटावा, मैनपुरी के अलावा एटा, अलीगढ़, दिल्ली, झांसी, हमीरपुरख, माधौगढ़, आगरा, उरई, जालौन आदि के लिए जाने वाली बसें शामिल हैं। बाइपास से ही सवारियों को भरा जाता है और यहीं उतार दिया जाता है। रोडवेज बसों में बैठकर करहल से दूरस्थ स्थानों को जाने वाले लोग कड़ी धूप में सड़क के किनारे बसों का इंतजार करते रहते हैं। यही हाल करहल आने वालों का है, उन्हें भी बाइपास पर ही उतर कर कड़ी धूप या रात के समय कस्बा तक अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है। बसें न रुकने से बस स्टैंड भवन भी जर्जर हो रहा है। खाली जगह में प्राइवेट वाहन पार्क कर दिए जाते हैं। अराजक तत्व भी यहां सक्रिय रहते हैं।