Breaking News

पंडा समाज ने कहा दर्षनार्थियों को नहीं होगी कोई असुविधा

जौनपुर।पूरे पूर्वान्चल की आस्था का प्रतीक मा शीतला धाम चैकिया में इस चैत्र नवरात्र को देखते हुए पंडा समाज के महंत विवेकानंद पांडा के अध्यक्षता में बैठक की गई।
उन्होंने कहा इस चैत्र नवरात्र में सबसे अपार भीड़ होती है दर्शनार्थी चैकिया धाम दर्शन करने के बाद तब विंध्याचल जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद ली जाएगी और हर प्रयास जारी रहेगा की दर्शनाथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

खाड़ी में आये भू स्थलीय बदलाव हुई चर्चा

मंदिर के अध्यक्ष विकास पांडा ने कहा कि मंदिर में वाई-फाई की सुविधा भी करवाने की मोहिया करवाई जाएगी और जहां-जहां सीसी कैमरे नहीं लगे हैं वहां वहां सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे और नगर पालिका द्वारा चूने की छिड़काव और सफाई 9 दिन दोनों टाइम होती रहेगी।
सभी पांडा समाज के लोगों ने मंदिर से लेकर परिक्रमा मार्ग तक मंदिर को घुलकर चारों तरफ सफाई करके तब घन्टे घड़ियाल से मा की आरती हुई । इस मौके पर पंडा समाज के उपाध्यक्ष विजय पांडा चंद्रदेव पांडा अरुण पांडा मुक्तेश्वर पन्डा मोनी पन्डा जय नारायण पांडा सौरभ पन्डा रवि पांडा विशाल पांडा रंजीत पांडा सोनू पांडा रवि प्रकाश विक्की पांडा राधेश्याम पांडा आदि मौजूद रहे।