Breaking News

थाने के बाहर लगाई पंचायत, सौंपा ज्ञापन,थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौपते यूनियन के पदाधिकारी

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की एक पंचायत मलवा थाना के बाहर लगी जिसमें किसानों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा किए जाने वाले दुर्गा व्यवहार पर शेष व्यक्त करते हुए थाना अध्यक्ष को मांग पत्र सोपा वहीं अन्य किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत में किसान नेताओं ने आवाजबुलंद की l
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन लोक सत्य के जिला अध्यक्ष परम सिंह पटेल की अगुवाई में बैठक, पंचायत का आयोजन किया गया l

, गुलामी के दौर के कानूनों का अंत- शाह

इसमें किसानों की समस्याओं को जोरदारी के साथ उठते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दिन में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है l जिससे फसल बर्बाद हो रही है l साथ ही किसानों के साथ ही थानों में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों एवं संगठन के पदाधिकारी की समस्याओ ना सुंदर व्यवहार किए जाने किसने की अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की साथ ही चेतावनी दी यदि उनकी मांगे शीघ्र ही मानी नहीं गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा l पंचायत के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सूरजभान, जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह यादव, अज्जू प्रजापति, सरस्वती गुप्ता, मीना देवी,उमा देवी, अजीत यादव एडवोकेट, अनुज गुप्ता, अतुल यादव, सुधीर सिंह, आदि किसान मौजूद रहे l