Breaking News
  (पाकिस्तान )
  (पाकिस्तान )

पाकिस्तान का सपना टूटा  (पाकिस्तान )

नई दिल्ली. : एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान  (पाकिस्तान ) की टीम को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मात देकर श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के नाबाद 86 रन के दम पर 7 विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया. आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर श्रीलंका ने जीत हासिल की . 17 सितंबर को अब भारत को श्रीलंका का सामना फाइनल में होगा.

श्रीलंका फाइनल में, आखिरी गेंद पर जीता मैच
पाकिस्तान की टीम का सफर एशिया कप में खत्म हो गया है. सांसे रोक देने वाले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की ही. आखिरी 2 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी और असालंका ने टीम को जीत दिला दी.

2 बॉल पर 6 रन की जरूरत
गजब का रोमांचक मुकाबला हो गया है ये फिलहाल. श्रीलंका ने 1 रन चुराने की कोशिश में एक और विकेट गंवाया है. प्रमोद मदुशन ने अपना विकेट गंवाया और इस वक्त चरित अशालंका स्ट्राइक पर आ गए हैं. 2 बॉल पर 6 रन की जरूर है
रोमांचक हुआ मुकाबला
शाहीन अफरीदी ने लगातार दो विकेट लेकर मैच में पाकिस्तान को वापसी कराई है. ओवर की चौथी गेंद पर पिछले मैच के हीरो धनंजय डि सिल्वा को मोहम्मद वसीम के हाथों बाउंड्री पर कैच करवाया और फिर अगली ही गेंद पर दुनिथ वेलाल्गे को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों लपकवाया. अब सबकी नजरें हैट्रिक पर जमी है.

इफ्तिखार को तीसरी कामयाबी
इफ्तिखार ने पाकिस्तान की टीम के लिए और बड़ा विकेट हासिल किया है. दासुन शनाका को आउट कर उन्होंने टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई.
श्रीलंका जीत की तरफ, 36 रन की जरूरत
श्रीलंका की टीम अब धीरे धीरे भारत के खिलाफ फाइनल की तरफ कदम बढ़ा रही हैं. 36 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 216 रन हैं. टीम को 36 गेंद पर 36 रन की जरूरत है.

मेंडिस शतक से चूके
कप्तान बाबर आजम ने इफ्तिखार को सातवें ओवर के लिए बुलाया और उन्होंने सबसे बड़े विकेट को झटका. 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस को मोहम्मद हैरिस ने शानदार कैच लेकर वापस भेजा.
54 बॉल पर 56 रन की जरूरत
कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए एक बेहतरीन पारी खेलते नजर आ रहे हैं. एक छोर पर विकेट गिर रहा है लेकिन वो शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. 33 ओवर में टीम ने 3 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया है. 54 बॉल पर इस वक्त जीत के लिए 56 रन की जरूरत है.
श्रीलंका को तीसरा झटका
पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार ने अहम कामयाबी हासिल की है. समरविक्रमा को 48 रन के स्कोर पर बाहर निकलकर खेलने पर मजबूर किया और स्टंप हुए. कुसल मेंडिस के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी को तोड़कर उम्मीद पैदा की.
कुशल मेंडिस शतक के करीब
कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा दीवार की तरह क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच मुठ्ठी में कर लिया है.

श्रीलंका ने मैच में बनाई पकड़
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है. कुशल मेंडिस 67 रन पर नाबाद हैं. दूसरे छोर पर सदीरा अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

कुशल मेंडिस ने ठोकी शानदार फिफ्टी
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिस पाकिस्तान के लिए दीवार बन चुके हैं. शानदार फिफ्टी ठोक मेंडिस ने टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है. लंका को जीत के लिए 122 रन चाहिए.

मेंडिस ने संभाला मोर्चा
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरने के बाद एक छोर पर कुशल मेंडिस ने मोर्चा संभाल रखा है. टीम जीत से 156 रन दूर है.
पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता
पाकिस्तान को शादाब खान ने दूसरी सफलता दिला दी है. श्रीलंका को 77 रन पर पथुम निसंका के रूप में झटका लगा. टीम अभी जीत से 171 रन दूर है.
श्रीलंकाई बैटर्स ने बरपाया कहर
श्रीलंका ने आते ही रनों की बारिश कर दी है. जिसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. पहले रन आउट के बाद अभी तक टीम को विकेट की तलाश है. लंका का स्कोर 10 ओवर में 62/1 है.
पाकिस्तान की शक्तियां हो रही फेल
श्रीलंकाई बैटर्स के सामने पाकिस्तान की शक्तियां फेल नजर आ रही हैं. शाहीन अफरीदी शुरू में ही काफी महंगे साबित होते नजर आए. श्रीलंका ने 7 ओवर्स में ही 43 रन ठोक दिए हैं.
शादाब के डायरेक्ट हिट ने दिलाई पाक को सफलता
पाकिस्तान की गेंदबाजी से शुरुआत बेहद खराब रही. लेकिन शादाब खान की जोरदार फील्डिंग ने पाकिस्तान को सफलता दिला दी है. कुशल परेरा, शादाब खान के डायरेक्ट हिट का शिकार हुए.
श्रीलंका को मिला 252 रन का लक्ष्य
डकवर्थ लुईस नियम से श्रीलंका को पाकिस्तान से जीत के लिए 1 रन कम बनाना होगा. पाक से जीत के लिए टीम को 253 नहीं बल्कि 252 रन ही बनाने होंगे.

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 253 रन का टारगेट
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 252 रन ठोक दिए हैं.
फिफ्टी से चूके इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान के बिग हिटर इफ्तिखार अहमद अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर रह गए. पाकिस्तान को 238 पर छठा झटका लगा है.