Breaking News
पंजाब
पंजाब

 पंजाब पर हमले की पाकिस्तानी बड़ी साजिशपंजाब

चंडीगढ़. इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक पंजाबमें एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के मुताबिक साजिश हमेशा की तरह सीमा पार पाकिस्तान से रची जा रही है. हमला नए साल के मौके पर हो सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ‘पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ आतंकी पंजाब में मौजूद हैं. साथ ही यहां एक स्लीपर सेल का मॉड्यूल भी मौजूद है. जो पुलिस स्टेशन को टारगेट कर सकते हैं. इसके लिए मोहाली में एक पुलिस स्टेशन की रेकी की जा चुकी है. साथ ही RPG से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही है.’

एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को पहले सूचित किया था कि ‘राज्य में हमला करने के लिए चार से पांच रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) पाकिस्तान से भेजे गए थे. इनमें से 9 मई 2022 की रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया गया था. जबकि हाल ही में तरनतारन के सरहाली में दूसरा इस्तेमाल हुआ है, जबकि बीते मंगलवार को आतंकवादी लखबीर लंडा के एक उप-मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन गुर्गों से एक आरपीजी बरामद कर लिया था. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अभी भी एक या दो आरपीजी कहीं छुपाकर रखे गए हैं. इसलिए हमले की आशंका बढ़ जाती है.’

इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा किया था. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि लोकल नेता, पूर्व सैनिक, गैर कश्मीरी, सरकारी गाड़ियां आतंकियों के निशाने पर हैं. इसके लिए लश्कर के ही दो आतंकियों को जिम्मेदारी दी गई है, जोकि पाकिस्तानी भी हो सकते हैं.