Breaking News
  (पाकिस्तान )
  (पाकिस्तान )

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास  (पाकिस्तान )

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेहद खतरनाक टीमों में शुमार किया जाता है. नीदरलैंड्स जैसी कमतर आंकी जा रही टीम के खिलाफ संघर्ष करके जीत हासिल की और श्रीलंका को खिलाफ चैंपियन जैसा खेल दिखाया. 10 अक्टूबर को पाकिस्तान  (पाकिस्तान ) की टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. यह जीत टीम को दो बैटर ने संभव कर दी.
पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेलते हुए इस टीम ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिसे इससे पहले किसी टीम ने नहीं किया था. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. महज 37 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भी टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर श्रीलंका से एशिया कप में मिली हार का बदला चुकता किया.
पाकिस्तान ने रच दिया इतिहास
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब पाकिस्तान सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. साल 2011 में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड का किया गया कमाल अब तक रिकॉर्ड के पन्नों में पहले नंबर पर था लेकिन पाकिस्तान ने इसे पीछे छोड़ दिया. 328 रन के लक्ष्य को आयरलैंड ने हासिल किया था जबकि पाकिस्तान की टीम ने 345 रन को हासिल कर जीत दर्ज की.

2019 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में 322 रन के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्व किया गया था. बांग्लादेश की टीम ने यह कमाल कर दिखाया था लेकिन अब यह टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है. 2015 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी.

2 बैटर ने पलटा मैच
पाकिस्तान की टीम ने 37 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने यहां से पाकिस्तान की पारी को ना सिर्फ संभाला बल्कि 176 रन की साझेदारी करते हुए मैच को श्रीलंका की पहुंच से दूर कर दिया. शफीक 112 रन की पारी खेलकर आउट हुए जबकि रिजवान ने 121 गेंद पर 131 रन की नाबाद पारी खेली और मैच खत्म करते वापस लौटे.