Breaking News

खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विपणन विकास सहायता योजना अन्तगर्त एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

मैनपुरी – उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजना अन्तगर्त एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विकास खण्ड किशनी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाऐं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, कौशल विकास योजनाओं आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं कौन सा उद्योग लगाऐं, कहाॅं लगाएं और उद्योग शुरू होने के बाद आने वाली समस्याओं का कैसे निवारण किया जाए, विस्तृत जानकारी दी और साथ ही उक्त कायर्क्रम में छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया।

अवैध निर्माण के खिलाफ हटवाने को लेकर आवा बाग कॉलोनी के लोग पहुंचे डीएम के कार्यालय

उक्त जागरूकता शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सजय सागर, प्रधानाचार्या, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किशनी,   श्री अरूण कुमार प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगाॅंव, अजय कुमार सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, अमित कुमार, आनन्द मणि बाजपेई आदि उपस्थित रहे।