Breaking News

गुडिय़ा को न्याय दिलाने के लिए विपक्षी पार्टियां और सामाजिक संगठन आक्रोशित

लखनऊ। यूपी के हाथरस जिला में दलित समाज की बेटी के साथ हुए दरिंदगी के बाद पूरे देश में गुडिय़ा को न्याय दिलाने के लिए विपक्षी पार्टियां और सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं। रोजाना धरना प्रदर्शन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारियां हो रही हैं। ऐसे में दलित बेटी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाथरस घटना के दोषियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी दिए जाने की मांग की। वह 3 अक्टूबर को सुबह 10.20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर पार्टी कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। योजना भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के ‘आवाह्नÓ पत्रिका का विमोचन किया और उत्तर प्रदेश में पार्टी की भविष्य की रणनीति के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने सिडको भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग भी की। अपने बयान में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हाथरस मामले में दलित पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दलित अत्याचार का कारण जातिवाद है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा राजस्थान में राहुल क्यों नहीं गए? यूपी में राजनीति कर रहे हैं। राहुल को हाथरस जाने से पहले कानून का पालन करना चाहिए। किसी को दलित अत्याचार पर राजनीति नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा इंटरकास्ट शादी से जातिवाद का निदान हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा इन शादियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। हाथरस में पीडि़ता के अंतिम संस्कार पर परिजनों को बुलाना चाहिए था। डीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। एक साल में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना चाहिए। ऐसा मुझे लगता है। उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने दलितों पर हो रहे हमले के विरोध में पूरे देश में आंदोलन किया है। जातिवाद को खत्म करने के लिए प्लान बनना चाहिए। दलित सवर्णों को जोडऩा चाहिए। हम सवर्णों के साथ दोस्ती करना चाहते हैं। हाथरस मामले में सीबीआई इंक्वायरी भी होनी चाहिए। सीएम योगी से बात करने वाला हूँ। एक सप्ताह में हाथरस के पीडि़तों से मिलूंगा। 63 से 64 हजार हर साल मेरे पास दलितों पर होते अत्याचार को लेकर शिकायत आती है। यूपी बड़ा राज्य है इसलिए यहां केसेज अधिक है। मायावती को योगी से इस्तीफे की बजाय सुझाव देना चाहिए। इस्तीफा नहीं मांगना चाहिये। डीएम द्वारा हाथरस में पीडि़त परिवार को धमकाने के एक सवाल के जवाब में अठावले ने कहा योगी बोले कि परिवार का नार्को टेस्ट होगा। नार्को टेस्ट कहना भी तो एक धमकी ही है। मायावती को छोड़कर सारे यूपी के दलित हमारी पार्टी में आ रहे है। मायावती के लोग मेरे पार्टी में आएंगे। बसपा का कोई भविष्य नहीं है। बिहार में हमारी पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बात चल रही है। आरपीआई अपने लिए लड़ेगी।