Breaking News

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ग्राम प्रधान ने आयोजित कराई दौड़ प्रतियोगिता

बिछवा:विकासखंड सुल्तानगंज के गांव महरम ई के ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह द्वारा गांव के युवाओं को जनपद पर राज्य स्तर में आगे कैसे बढ़ाया जा सके, खेलकूद में बच्चों का मनोबल और आगे बढ़े इसके लिए उन्होंने गांव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया रक्षाबंधन के पर्व पर उन्होंने 100 मीटर की दौड़ कराई जिसमें विजयी रहे धावक को पुरस्कार व शील्ड भेंट की गई।

छोटा-सा जीव बना देगा करोड़पति(करोड़पति)

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जगह-जगह खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती हैं साथ ही गांव के युवाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया गया महरम ई में में प्रातः सड़क पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया साथ ही एक किलोमीटर की दौड़ में धावक आनंद कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने में दौड़ पूरी कर ली। जो प्रथम स्थान पर रहे ।साथ ही विजय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे प्रथम धावक को ₹2100 नगद पुरस्कार वह ट्रॉफी से सम्मानित किया गया इसके साथ ही द्वितीय धावक को ₹1100 तृतीय धावक को ₹500 के साथ अन्य लोगों को शान्त््ना पुरस्कार वितरण कराए गए। इसके साथ ही कार्यक्रम में कबड्डी ब जलेबी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मैहरम ई के खिलाड़ियों का दवदवा भरा रहा। गायन व लोक नृत्य में भी महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह के अलावा अमर सिंह पुरंदर सिंह शिव प्रताप गीतम अजय गोविंद चरण सिंह राधा चरण बलराम शिव प्रताप के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे फोटो परिचय धावक विजेता को पुरस्कार देते ग्राम प्रधान