Breaking News
(cautious):

ऑमिक्रॉन बना चिंता का विषय, बन रहा है खतरनाक

New Delhi:ओमिक्रोन ने कोरोना के केसेस को बढ़ाया है. ओमिक्रोन का ही एक वेरिएंट के दुनिया में अब तक 800 सीक्वेंस मिले हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा भारत से ही मिले हैं. भारत में इस वेरिएंट ने बाकी सभी वैरिएंट को कमजोर कर दिया है और यही सबसे ज्यादा हावी है.WHO के  मुताबिक कोरोना वायरस को अब तक कमजोर पड़ जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और हमें चिंता इस बात की है कि फिलहाल यह वायरस ज्यादा तेजी से फैल रहा है. लेकिन कहीं यह म्यूटेट होकर और ज्यादा खतरनाक ना हो जाए इसलिए दुनिया के सभी देशों को अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए.