Breaking News
(resumed):

शिक्षकों की बहाल हो पुरानी पेशन

सीतापुर (resumed) शिक्षकों कर्मचारी पुरानी पेंशन (resumed) की मांग आंदोलित हैं। सरकार को चेतावनी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम शेख ने कहा कि सरकार सुन ले जब आपके अपने घर परिवार के बच्चे के भविष्य की बात आती है तो आप कानून बदल कर रिटायरमेंट से बचाकर प्रमोशन करने का काम करते और शिक्षक कर्मचारी जो अपने जीवन30 – 35 साल देश की सेवा करते हैं राष्ट्र का निर्माण करते हैं

उनको रिटायरमेंट के बाद दर-दर ठोकरें खाने पर मजबूर किया जा रहा है सीतापुर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षक हितो के लिए धरने को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक आराध्य शुक्ल ने कहा मौजूदा सरकार शिक्षक हितों की विरोधी है हजारों की संख्या में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर दिए गए हैं

और जनपद में अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापकों से प्रधानाध्यापक का कार्य करवाया जा रहा है,वर्षों से शिक्षकों का प्रमोशन के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं।सरकार से मांगो को स्वीकार करने की बात कही अन्यथा और बड़ा धरना आयोजित करने की बात कही। इस कार्यक्रम को संगठन के समस्त जिला एवम् ब्लॉक पदाधिकारियों ने शामिल होकर संबोधित किया।