Breaking News
(twitter account hacked)

वाराणसी एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक

वाराणसी । वाराणसी (twitter account hacked) के एडीजी जोन रामकुमार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक (twitter account hacked) कर लिया गया है। टि्वटर अकाउंट की डीपी हटा कर नाम भी बदल दिया गया है। टीम ने बताया कि ट्विटर को ई-मेल कर दिया गया है। अन्य माध्यमों से भी टि्वटर की टेक्निकल टीम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

उधर, एडीजी जोन रामकुमार ने बताया कि जल्द ही अकाउंट रिस्टोर कर लिया जाएगा। एडीजी जोन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड यानी ब्लू टिक वाला है और @adgzonevaranasi के नाम से है। अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं, एडीजी जोन को 82 लोगों को फॉलो करते हैं।

इसके साथ ही अकाउंट से एक के बाद एक ऑनलाइन गेम से संबंधित 10 से ज्यादा ट्वीट रि-ट्वीट किए गए हैं। टि्वटर अकाउंट को हैक देख कर एडीजी जोन की सोशल मीडिया टीम में हड़कंप मचा हुआ है। अकाउंट को रिस्टोर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

​​​​​​​वाराणसी के एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने के प्रयास में लगी टीम के अनुसार, सिक्योरिटी के मद्देनर टू-फैक्टर अथेंटिकेशन का ऑप्शन ऑन था। इससे मोबाइल नंबर या ई-मेल ओटीपी आए बगैर अकाउंट में कुछ भी चेंज ही नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद ना जाने कैसे अकाउंट हैक कर लिया गया।

जो मैसेज किए गए हैं उनके अनुसार अकाउंट को मंगलवार की भोर लगभग 3:30 बजे हैक किया गया है। इसके बाद अकाउंट से एडीजी जोन वाराणसी का नाम हटाकर सिर्फ ‘,’ लिख दिया गया। पुलिस विभाग के वाराणसी जोन में वाराणसी ग्रामीण सहित 10 जिले आते हैं। यहां के एडीजी मौजूदा समय में IPS रामकुमार हैं।