Breaking News

15 दिन में शिकायतें हल करें अधिकारी !

तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में आयोजित तहसील दिवस पर 27 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को 15 दिन में हल करने के निर्देश दिए। उधर, मोरी व पुरोला तहसील में विद्युत, सड़क के मुद्दे छाए रहे।

मंगलवार को भटवाड़ी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित की गई। ग्राम प्रधान पाही ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए गुलसौड़ में भूमि उपलब्ध है, लेकिन निर्माण कार्य के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासी जगमोहन रावत ने भटवाड़ी में जनता विश्राम गृह, वाहन पार्किंग, विद्युतीकरण से वंचित तोकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने और डामक में हेलीपैड निर्माण का मुद्दा उठाया।

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ट्रेक रूटों के विस्तारीकरण की मांग की गई। जिलाधिकारी ने डामक में प्रस्तावित हेलीपैड एवं भटवाड़ी में वाहन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तहसील दिवस में ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीएमओ डा. केएस चौहान, जयप्रकाश तिवारी, संतोष भट्ट, जितेंद्र वर्मा, बीएस डोगरा ने भी समस्या उठाई।

बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी की अध्यक्षता में तहसील प्रांगण में मोरी व पुरोला का तहसील दिवस आयोजित हुआ, जिसमें मोरी के पाव तल्ला गांव की बिमला देवी ने बताया कि सड़क निर्माण के मलबे से उनका बगीचा तबाह हो गया है। प्रकाश कुमार ने मार्ग के डामरीकरण की बात कही। सुनार छानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने गदेरे से सिंचित भूमि कटाव की शिकायत की। ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नेगी, बद्री नौडियाल ने पीएमजीएसवाई पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों की निविदाएं कुमाऊं के अखबारों में प्रकाशित करने का आरोप लगाया।