Breaking News

तीन साल से जमे अफसरों का होगा स्थानांतरण !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – नए वित्तीय वर्ष के लिए योगी कैबिनेट ने स्थानांतरण नीति जारी कर दी है। इसके बाद जिले में तैनात कई अधिकारी इसकी जद में आ रहे हैं। जल्द ही जिले से इनका स्थानांतरण हो सकता है। वहीं कई खाली पड़े पदों पर भी अधिकारियों की नियुक्ति होने की उम्मीद जगी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए योगी कैबिनेट ने स्थानांतरण नीति को मंगलवार को मंजूरी दे दी थी। नई नीति के अनुसार जिले में तीन साल से जमे अधिकारियों को दूसरे जिले में भेजा जाएगा। वहीं एक ही मंडल में सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले अधिकारियों को भी हटाया जाएगा। इस नीति में जिले के कई अधिकारी आ रहे हैं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रशांत जहां जिले में छह साल से जमे हुए हैं तो वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा को भी तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। इसके अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उदित नरायन, उप कृषि निदेशक डीवी सिंह आदि भी जिले में तीन साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। वहीं कुछ खंड विकास अधिकारी मंडल में सात वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। ऐसे में इन सभी अधिकारियों का स्थानांतरण इस बार गैर जनपद में होना तय है।

सीएमओ और सीवीओ दोनों पद हैं खाली

जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) दोनों ही पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं। दरअसल दोनों पदों पर तैनात अधिकारी 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। फिलहाल विभागीय अधिकारियों को ही कार्यभार देेकर काम चलाया जा रहा है। लेकिन इन पदों पर अधिकारियों की तैनाती बहुत जरूरी है। स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद इन पदों पर भी जल्द तैनाती होने की उम्मीद है।