Breaking News

NRHM घोटाले में CBI ने पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा के घर की छापेमारी, वारंट के 17 दि‍न बाद भी रहे गायब

कानपुर. NRHM घोटाले में फंसे यूपी के पूर्व स्वास्‍थ्‍य मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा पर CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते 23 अगस्त को अंटू मिश्रा की गिरफ्तारी का वारंट निकलने के बाद CBI ने इनकी तलाश तेज कर दी है। 17 दिन बाद भी उसे अंटू मिश्रा की भनक तक नहीं लग पाई है। ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम उनकी तलाश में कानपुर और लखनऊ के आवास पर छापेमारी हुई।
2012 में हुआ था केस
– NRHM घोटाले में सीबीआई जांच के बाद साल 2012 में बसपा नेता अंटू मिश्रा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया गया था।
– 18 जुलाई 2016 को उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी हुआ। 23 अगस्त 2016 को गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ।
– गुरुवार देर शाम सीबीआई की एक टीम ने अंटू मिश्रा के कानपुर सिविल लाइन आवास पर छापेमारी की। वे वहां नहीं मि‍ले।
– सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम दोपहर से सादे ड्रेस में अंटू मिश्रा के आवास के आसपास चक्कर लगा रही थी। – दरअसल टीम को आशंका थी कि अंटू मिश्रा कानपुर के सिविल लाइन के अपने आवास पर ही मौजूद हैं, लेकि‍न सीबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा।
कब हुआ था घोटाला
– साल 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में NRHM घोटाला हुआ था। इस मामले में बसपा सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को जेल भी हो चुकी है।
– इनके अलावा स्वास्‍थ्‍य विभाग के कई अधिकारियों को भी जेल हुई थी।
– यह घोटाला उजागर होने के बाद दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत भी हुई थी।