Breaking News
GST

अब ऑनलाइन गेमिंग में भी हो सकती है GST की मार

नई दिल्ली। 17 दिसंबर को जीएसटी काऊंसिल की 48वीं बैठक होनी है। इस बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। बैठक में कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।

इसके अतिरिक्त जीएसटी कानून के कुछ प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने को लेकर अधिकारियों की समिति की एक रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बकाया जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठे वादे ही कर सकते हैं बेरोजगारी दूर नहीं कर सकते हैं : Rahul gandhi

देश में एक जुलाई 2017 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया था। उल्लेखनीय है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से अनुरोध किया कि केंदू पत्ते के कारोबार पर लगाया गया त्रस्ञ्ज 8 लाख गरीब लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए वापस लिया जाए। केंदू पत्ता तोडऩे वालों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने के तीन दिन बाद पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है।