Breaking News

बुद्धिज़्म के रास्ते चलकर ही निर्वाण संभव है- विपिन बौद्ध

मैनपुरी – दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया मैनपुरी के तत्वावधान में डॉक्टर अंबेडकर बुद्ध विहार में परमपूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। शोकसभा की शुरुआत उपासकों द्वारा बुद्ध वंदना तिसरण पंचशील कराकर की गई। जिलाध्यक्ष विपिन बौद्ध ने कहा कि जिस तरह बाबासाहेब की शवयात्रा पर तिसरण का उच्चारण किया गया था ठीक उसी तरह बौद्ध अनुयायी, अंबेडकर अनुयायियों को शवयात्रा में तिसरण का उच्चारण कर हमे अपनी परंपरा को जीवित रखना है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मदनलाल जी ने कहा कि संविधान के रास्ते चलकर हमें समाज का उत्थान करना है।

गरीबों पर नहीं होने देंगे अत्याचार,मोदी की गारंटी तीन राज्यों में बनी सरकार आगे भी फिर बनेगी भाजपा सरकार

लेखा निरीक्षक डॉ अंशु गौतम ने कहा जब तक शरीर में जान है तब तक बाबासाहेब का कारवां रुकने नहीं देंगे। शोकसभा का संचालन महासचिव अमन एडवोकेट ने किया शोकसभा में उपस्थित प्रदेश सचिव डॉक्टर किशोर सागर जिला उपाध्यक्ष बृजभान सिंह एडवोकेट प्रदीप सागर डॉक्टर अंशु गौतम डॉक्टर आशुतोष शाक्य, मिशनरी जेपी शाक्य,बहुजन लेखक सौरभ राणा, राम कुमार, आरसी आनंद जन्मेत्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।