Breaking News

NIFT आज 31 दिसंबर को यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो कर देगा बंद ,दाखिला लेने का अंतिम मौका

NIFT 2023 Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology, NIFT ) के यूजी और पीजी प्रोगाम में दाखिला लेने का आज अंतिम मौका है। NIFT आज 31 दिसंबर को यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन कोर्सेज के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 1 जनवरी से 08 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए 5,000 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा है।

नए साल (new year)में शीतलहर और कोहरे से होगी परेशानी 

इसके बाद अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। आवेदन पत्र को एडिट करने की विंडो 9 जनवरी, 2023 से 12 जनवरी, 2023 तक खुली रहेगी। इस दौरान अगर किसी अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी हो गई तो इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 जनवरी, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं।