Breaking News
एनआईए

एनआईए ने भारत में रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुस्लिमों की तस्करी के मामले में आरोपपत्र दायर किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की मानव तस्करी के मामले में छह लोगों के खिलाफ गुवाहाटी की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।

कुमकुम अहमद चौधरी उर्फ के.के. अहमद चौधरी, अहिया अहमद चौधरी, बापन अहमद चौधरी, सहलाम लस्कर, जमालुद्दीन चौधरी और वानबियांग सुटिंग पर आईपीसी की धारा 120बी, 370(3) और 370(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कबीर ने समाज को समानता और सद्भाव का मार्ग दिखाया : कोविंद

यह मामला रोहिंग्या और बांग्लादेशियों मुसलमानों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्हें भारत में स्थायी रूप से बसाने से संबंधित है। एनआईए ने 27 दिसंबर, 2021 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने अपने आरोप पत्र में कहा, जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति भारत और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों, नाबालिग लड़कियों, महिलाओं आदि की संगठित मानव तस्करी में शामिल थे। आरोपी व्यक्तियों ने इनके परिवहन, आवास, फर्जी दस्तावेजों की व्यवस्था की थी।
मामले में आगे की जांच जारी है।