Breaking News

एनजीओ ‘सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस’ ने हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सिटिजन फ़ॉर जस्टिस एंड पीस ने भी हाथरस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में खुद को हाथरस मामले में पक्षकार बनाने की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि हाथरस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की जाए। याचिका में मांग की गई है कि गवाहों को केंद्रीय बलों की सुरक्षा प्रदान की जाए। याचिका में कहा गया है कि पीड़िता के शव के रात में दाह संस्कार की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 6 अक्टूबर को यूपी सरकार से पूछा था कि राज्य में गवाहों की सुरक्षा की क्या योजना है। क्या परिवार ने कोई वकील नियुक्त किया है। इस मामले की 12 अक्टूबर को सुनवाई होनी है।सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि हमने हलफनामा दाखिल किया है। हम याचिका का विरोध नहीं करते हैं। एक युवा लड़की की मौत हुई है। हमारी पूरी सहानुभूति है। सच सामने आए। हम हर आदेश को मानेंगे। हमारा निवेदन है कि सुप्रीम कोर्ट जांच की निगरानी करे।