Breaking News
  (नीदरलैंड्स)
  (नीदरलैंड्स)

नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर  (नीदरलैंड्स)

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीम को मात देकर बड़ा उलटफेर दिया था. इस टूर्नामेंट में जाइंट किलर मानी जा रही नीदरलैंड्स  (नीदरलैंड्स) की टीम ने भी अपना दम दिखाया. टी20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका को मात दे चुकी टीम ने भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन कर दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड के 78 रन की बदौलत 8 विकेट पर 245 रन बनाए. बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवर का कर दिया था. साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में तीन दिन में यह दूसरा उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 69 रन पीटा तो नीदरलैंड्स ने तूफानी फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका को धो डाला. डेविड मिलर ने एक छोर पर टिककर प्रोटियाज टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की लेकिन 43 रन पर वो भी क्लीन बोल्ड हो गए.

सस्ते में गंवाए 6 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस विश्व कप में धमाकेदार खेल दिखाया है लेकिन नीदरलैड्स के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नाकाम हो गई. पिछले 5 वनडे में 300 से उपर का स्कोर खड़ा करने वाली टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 246 रन का पीछा करते हुए महज 109 रन पर 6 विकेट गंवाए. टीम के टॉप 5 बल्लेबाज तो 100 रन से पहले महज 89 रन पर ही वापस लौट चुके थे. नीदरलैंड्स के लिए लोगन वान बीक ने 8.5 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. पॉल वैन मीकेरेन और वान डर मर्व ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

कप्तान एडवर्ड की धमाकेदार पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने बेहद शानदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की. 140 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी टीम के लिए एडवर्ड ने अर्धशकीय पारी ने स्कोर को 200 रन पार पहुंचाया. 8वें विकेट के लिए वान डर मर्व के साथ कप्तान ने 64 जबकि 9वें विकेट के लिए ए डट्ट के साथ 41 रन की अटूट साझेदारी कर स्कोर 245 रन तक पहुंचाया.