Breaking News

दलितों, गरीबों, शोषितों के हमदर्द मसीहा थे नेताजी

बिछवां,नेता जी मुलायम सिंह यादव दलितों गरीबों शोषितों वंचितों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों, किसानों के हमदर्द मसीहा थे। उन्होंने संघर्षों के आगे कभी झुकना नहीं सीखा। ये बात समाजवादी पार्टी के ब्लॉक सुल्तानगंज अध्यक्ष कमलेश शाक्य ने मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर कस्वा बिछवां में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा साले को मारी टक्कर,जीजा की टक्कर लगने से घटना स्थल पर ही मौत

उन्होंने कहा कि नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। आज विश्व में जो पहिचान मैंनपुरी को मिली है वह नेता जी की ही देंन है। नेता जी ने संघर्षों से कभी समझौता नहीं किया। उनकी बात को संसद में सभी दल के नेता एकाग्रचित्त होकर सुना करते थे। नेताजी को आज सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके बताए मार्ग पर चलेगें। इस अवसर पर बृजीत शाक्य जय सिंह शाक्य, दीपक कुमार, शैलेश कुमार, हरिवंश सिंह, मुनीश यादव, प्रेमपाल सिंह, मुहम्मद यामीन, फिरोज मंसूरी, इकबाल खां, धर्म सिंह, बीटू यादव, रत्नेश कुमार, प्रदीप कुमार, तुलाराम सिसोदिया, अश्वनी कुमार शाक्य, नंदकिशोर, क्रष्णमुरारी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।