Breaking News
(Nayaghat intersection)

लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा नयाघाट चौराहा

अयोध्या। PM नरेंद्र मोदी (Nayaghat intersection) अपना वीडियो संदेश में कहा कि लता दीदी सरस्वती की साधिका थीं। उनके स्वरों ने दुनिया को जोड़ा। मोदी ने कहा कि लता दीदी राम मंदिर निर्माण से खुश थीं। लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती है। लोकार्पण (Nayaghat intersection) से पहले लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर और बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत किया गया। लता के गाए भजनों की प्रस्तुति महाराष्ट्र की गायिका सावनी रविंद्र ने दी।

CM योगी ने कहा कि लता जी के दिन की शुरुआत राम जी की पूजा से होती थी। यह चौक बनना विश्व रिकॉर्ड जैसे है। लता मंगेशकर चौक के कंस्ट्रक्शन को दिखाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसको 30 दिन में करीब 8.50 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

अयोध्या शोध संस्थान से प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। लता के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद अमेरिका तक के करोड़ों हिंदू आने के लिए तैयार खड़े हैं।