Breaking News

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने किया शुभारंभ महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

विचार सूचक,फतेहपुर जिले के हसवा विकासखंड के एकारी गांव में विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें विजेता पहलवानों को चांदी का गदा और 51000 नगद की धनराशि दी गई मुख्य अतिथि भारती किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान तथा पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह उपस्थित थे, दंगल के साथ गांव में पहली बार मेले का भी आयोजन किया गया आयोजन प्रधान पति कमल साहू ने मुख्य अतिथि को साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया श्री चौहान ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया कुश्ती की शुरुआत अजय टेसाही तथा संतोष महोबा के मध्य हुई जिसमें अजय कुमार विजय रहे इसके बाद आशीष भिंड व राजेश दिल्ली के मध्य कुश्ती बहुत ही रोमांचक रही इस कुश्ती में दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई इसमें आशीष जीते इसके बाद सोनू दिल्ली और भोला मेरठ के साथ कुश्ती हुई जो की बराबर पर छूटी गांव के लाल जो विभिन्न पदों में है सभी को पूर्व विधायक विक्रम सिंह व प्रधान पति कमल साहू ने सम्मानित किया जिसे में सूरजभान पाल सुधीर पाल सरताज वैभव गौड़ श्रीकांत प्रदीप सैनी दिलीप सैनी अशरफ अली मोहम्मद तौसीफ शुभम साहू राहुल साहू मानसिंह यादव सुरेश यादव अंकुश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे जो युवक बाहर हैं उनके अभिभावकों को सम्मान स्वरूप माल्यार्पण के साथ साल प्रदान किया गया।