Breaking News

बीएड परीक्षा सकुशल हुई सपनों

मैनपुरी,डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह के मार्गदर्शन में डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा आयोजित बीएड परीक्षा 2023 सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है। नोडल सेंटर 402 पर पांच महाविद्यालय का सेंटर है। प्रथम पाली में कुल छात्र 530 में से 505 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। अनुपस्थित छात्रों की संख्या 25 रही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह ने कहा कि बीएड परीक्षा 2023 सकुशल संपन्न कराने हेतु गठित आंतरिक उड़न दस्ता दल द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण, प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ की जांच करने के उपरांत परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है। डीआईओएस मैनपुरी द्वारा उपलब्ध कराए गए कक्ष निरीक्षक द्वारा B.Ed परीक्षा 2023 सकुशल संपन्न हो रही है। आज द्वितीय पाली में पांच सेंटर के कुल छात्राओं की संख्या 443 है, जिसमें से उपस्थित छात्रों की संख्या435 एवं अनुपस्थित छात्रों की संख्या08 है। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदय प्रताप सिंह डॉक्टर अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम श्री जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार श्री विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।