Breaking News

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” कार्यक्रम का हुआ आयोजन !

मैनपुरी- ( ब्यूरो रिपोर्ट ) – डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य वक्ता श्री जगजीवन राम असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की स्थापना 9 नवंबर 1995 में की गई थी । इसका उद्देश्य भारत भारत के आम नागरिकों के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना, यह सुनिश्चित करना कि अपराध पीड़ित को उनका मुआवजा मिले और लोक अदालतों का आयोजन कराया जाए, आदि इस संस्था के कार्य हैं l

भारत का मुख्य न्यायाधीश “नालसा”का संरक्षक होता है। असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रमोद कुमार ने भारतीय संविधान के अनुच्छेदों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य डॉ0 एस०पी०सिंह ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की कि वह भारतीय संविधान के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों, जानकारी हेतु संविधान की एक प्रति अवश्य अपने पास रखें, उसका स्वयं अध्ययन करें एवं अपने घर-परिवार व समाज को भी जागरूक करें। इस अवसर पर डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉ डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, श्री जितेंद्र पाठक, श्री जयप्रकाश यादव, श्री विजय आनंद गौतम डॉ गीता देवी, श्री प्रमोद कुमार डॉ तनु जैन विजेंद्र कुमार शिवंदन सिंह अरुण कुमार तथा महाविद्यालय के छात्र छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया।